मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बगीचा में ₹12.79 करोड़ के गौरव पथ का किया भूमिपूजन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जशपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के प्रवास के दौरान नगर पंचायत बगीचा में एक महत्वपूर्ण विकास परियोजना का शुभारंभ किया। उन्होंने बस स्टैंड के पास तहसील चौक से हाईस्कूल चौक तक बनने वाले गौरव पथ निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया। यह परियोजना लगभग 12.79 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण की जाएगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। गौरव पथ के निर्माण से नगर की सड़कों का स्वरूप बदलेगा और नागरिकों को सुरक्षित, सुगम एवं व्यवस्थित यातायात सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह परियोजना बगीचा नगर के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।

गौरव पथ के निर्माण से तहसील चौक से हाईस्कूल चौक तक यातायात जाम की समस्या से काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही सड़क के दोनों ओर सौंदर्यीकरण, बेहतर ड्रेनेज व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट तथा पैदल यात्रियों के लिए आवश्यक सुविधाएं विकसित की जाएंगी, जिससे नगर की सुंदरता बढ़ेगी और स्थानीय व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए और कार्य को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता के टैक्स का पैसा विकास कार्यों में खर्च होता है, इसलिए पारदर्शिता और गुणवत्ता सर्वोपरि होनी चाहिए।

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए इस परियोजना के लिए आभार व्यक्त किया। नगर पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि गौरव पथ के निर्माण से बगीचा नगर को नई पहचान मिलेगी। कार्यक्रम में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment