एक दिन का दौरा, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुक्रवार सुबह राजस्थान दौरे के लिए रवाना हो गए। वे सुबह करीब 8:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट से उदयपुर के महाराणा प्रताप हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान किए।
पाली जिले में करेंगे प्रवास
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम उदयपुर पहुंचने के बाद दोपहर लगभग 12:30 बजे पाली जिले के रनकापुर स्थित होटल लाल बाघ रिजॉर्ट में रुकने का है। यहां वे निर्धारित बैठकों व मुलाकातों में शामिल होंगे।
शाम को वापसी
अपने कार्यक्रमों को पूरा करने के बाद मुख्यमंत्री साय शाम 4 बजे पुनः उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से शाम 6:30 बजे रायपुर के लिए उड़ान भरेंगे। निर्धारित समयानुसार वे 6:50 बजे मुख्यमंत्री निवास लौट आएंगे।
मुख्यमंत्री का यह दौरा प्रशासनिक और राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Author: Deepak Mittal









