नवरात्र में श्रद्धालुओं के लिए मुख्यमंत्री ने शुरू की नि:शुल्क बस सेवा, रायपुर से डोंगरगढ़ तक आसान यात्रा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज रायपुर के आकाशवाणी चौक स्थित माँ काली मंदिर से डोंगरगढ़ तक निःशुल्क बस सेवा का शुभारंभ किया। यह सेवा नवरात्र के नौ दिनों तक लगातार चलेगी और माँ बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को नि:शुल्क लाभ उपलब्ध कराएगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कालीमाता सेवा समिति की सराहना करते हुए उनके पदाधिकारियों को बधाई दी और माँ काली तथा माँ बम्लेश्वरी से छत्तीसगढ़ में खुशहाली, समृद्धि और शांति की कामना की। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएँ भी प्रेषित की।

सेवा और समर्पण की मिसाल

माँ काली सेवा समिति द्वारा संचालित इस बस सेवा के तहत प्रतिदिन चार बसें रायपुर से डोंगरगढ़ तक श्रद्धालुओं को ले जाएँगी और दर्शन के बाद वापस रायपुर लाएँगी। मुख्यमंत्री ने पहले जत्थे के लगभग 200 श्रद्धालुओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्यमंत्री साय ने कहा,
“कालीमाता सेवा समिति पिछले दस वर्षों से निस्वार्थ भाव से यह सेवा प्रदान कर रही है। यह बस सेवा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक एकता और समर्पण का जीवंत उदाहरण भी है।”

उन्होंने यह भी कहा कि अब माँ बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए राह आसान हो गई है और बस सेवा से श्रद्धालुओं को सुविधा तो मिलेगी ही, साथ ही सेवा, समर्पण और समावेशिता का संदेश भी मिलेगा।

अन्य पहल

सीएम ने उल्लेख किया कि हाल ही में राजिम से रायपुर तक मेमू ट्रेन का शुभारंभ भी किया गया है, जिससे छत्तीसगढ़ की कुंभनगरी राजिम के श्रद्धालुओं को माँ बम्लेश्वरी के दर्शन में और सुविधा होगी।

इस अवसर पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और समिति से आग्रह किया कि कवर्धा से डोंगरगढ़ तक बस सेवा भी चलाए जाएँ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment