रायपुर, 6 सितंबर 2025। राजधानी रायपुर के टाटीबंध स्थित एम्स रायपुर में आज एक भावुक पल देखने को मिला। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अचानक अस्पताल पहुँचे और सड़क हादसे में घायल श्री विशंभर यादव व श्री नीलू गुप्ता का हालचाल लिया।
मुख्यमंत्री ने न सिर्फ डॉक्टरों से उनका स्वास्थ्य अपडेट लिया, बल्कि मौके पर ही दोनों को इलाज के लिए 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा कर दी।
घायलों से सीधा संवाद
मुख्यमंत्री साय ने श्री विशंभर यादव की पत्नी श्रीमती उषा यादव से भी बातचीत की और भरोसा दिलाया—
“इलाज में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी, सरकार हर संभव मदद करेगी।”
कैसे हुए घायल?
एम्स में भर्ती मरीजों ने सीएम को बताया कि वे दोनों हाल ही में एक ही सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे। फिलहाल चिकित्सकों की टीम लगातार इलाज में जुटी है।
मुख्यमंत्री की संवेदनशील पहल
यह पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री ने मरीजों से सीधे मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया हो। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी इस मौके पर मौजूद थे और उन्होंने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद मरीज तक मदद पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
छत्तीसगढ़ में मरीजों से सीधे संवाद और तत्काल आर्थिक सहयोग का यह कदम लोगों में मुख्यमंत्री साय की संवेदनशील छवि को और मजबूत कर रहा है।

Author: Deepak Mittal
