बीजापुर* मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा के तृतीय चरण का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। इस अवसर पर बीजापुर जिले को दो नई ग्रामीण बस सेवाओं की सौगात दी गई। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण एवं सुदूर अंचलों में आवागमन को सुगम बनाते हुए परिवहन सुविधाओं का विस्तार करना है।
शुभारंभ के दौरान मुख्यमंत्री साय ने बीजापुर जिलेवासियों और दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को बस सेवा प्रारंभ होने पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएगी।
तृतीय चरण के अंतर्गत बीजापुर जिले में जिन मार्गों पर बस संचालन शुरू किया गया है, उनमें कचलारम से जगदलपुर (तोयनार-धनोरा मार्ग होते हुए), कोतापाल-बीजापुर-नैमेड, भैरमगढ़-गीदम (एक फेरा वापसी) प्रतिदिन कुल 190 किलोमीटर तथा पामेड़ से बीजापुर (कोण्डापल्ली-तर्रेम-बासागुड़ा-आवापल्ली मार्ग होते हुए) कुल 104 किलोमीटर शामिल हैं।
वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सीईओ नम्रता चौबे ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
ग्रामीण बस सेवा के प्रारंभ होने से बीजापुर जिले के सुदूर एवं आदिवासी क्षेत्रों के नागरिकों को सुरक्षित, सुलभ और नियमित परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे क्षेत्र के समग्र विकास को गति मिलने की उम्मीद है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8148181
Total views : 8164228