‘‘मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान’’

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

मिशन 90 प्लस को लेकर कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील

शासकीय स्कूलों के परीक्षा परिणाम सुधारने की दिशा में जिला प्रशासन की बड़ी पहल

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने और बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों में उल्लेखनीय सुधार लाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत मिशन 90 प्लस परीक्षा परिणाम उन्नयन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत शासकीय हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों में कक्षा 10वीं और 12वीं के ऐसे स्कूलों को चिन्हांकित किया गया है, जिनके परीक्षा परिणाम 24 से 79 प्रतिशत तक रहे हैं।

इन विद्यालयों में छात्रों को बेहतर शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कलेक्टर कुन्दन कुमार ने केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले और बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक को पत्र लिखकर अभियान में सहभागी बनने की अपील की है।


कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में किसी एक विद्यालय का चयन कर उसे शैक्षणिक सहयोग प्रदान करें, जिससे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके और बोर्ड परीक्षा के परिणामों में अपेक्षित सुधार हो। जिला प्रशासन द्वारा इस अभियान के माध्यम से जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों और समुदाय की भागीदारी से शिक्षा के स्तर को नई ऊंचाई तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment