मुख्य अभियंता ने पीएमजीएसवाय अंतर्गत निर्मित सड़कों का किया निरीक्षण
निर्माण कार्यों में पारदर्शिता एवं गुणवत्तापूर्ण मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने दिए निर्देश
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, रायपुर के मुख्य अभियंता एवं राज्य गुणवत्ता समन्वयक ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत जिले में निर्माणाधीन, निर्मित एवं संधारण अंतर्गत सड़कों का निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना निर्मित नवीनीकरण मार्ग खैरवार नहर से 100 बिस्तर अस्पताल मार्ग की गुणवत्ता का परीक्षण भी किया।
मुख्य अभियंता ने निर्देश दिए कि सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। सभी निर्माण कार्यों की नियमित गुणवत्ता जांच सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही या कार्य में अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित ठेकेदारों पर अनुबंध की शर्तों के अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के पश्चात उन्होंने विभागीय अभियंताओं की बैठक आयोजित कर निर्माण कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता पर विस्तृत समीक्षा की और निर्माण कार्यों में पारदर्शिता एवं गुणवत्तापूर्ण मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने विभागीय अभियंताओं को निर्देश दिए। इस दौरान संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Author: Deepak Mittal
