छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (EOW/ACB) ने बहुचर्चित शराब घोटाले से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई की है। ब्यूरो ने आबकारी विभाग के तत्कालीन आयुक्त रहे सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी निरंजन दास को गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो ने उनके खिलाफ दर्ज अपराध क्रमांक 04/2024 में कार्रवाई की है। यह मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7 और 12 तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468, 471 और 120-बी के तहत पंजीबद्ध किया गया है।

आरोप है कि विभाग प्रमुख के तौर पर कार्य करते हुए निरंजन दास ने आबकारी विभाग में सक्रिय सिंडीकेट का सहयोग किया। इस दौरान शासकीय शराब दुकानों में अनएकाउंटेड शराब की बिक्री, अधिकारियों के स्थानांतरण व टेंडर प्रक्रिया में हेरफेर, दोषपूर्ण शराब नीति लागू करने और अन्य माध्यमों से सिंडीकेट को लाभ पहुंचाया। बदले में उन्होंने कथित रूप से करोड़ों रुपये का अवैध आर्थिक लाभ अर्जित किया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment