रायपुर। छत्तीसगढ़ में आई बाढ़ के बीच पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश सरकार मदद के लिए आगे आई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस सहयोग के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का आभार व्यक्त किया है।
सीएम साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा –
“आपके इस सौजन्य के लिए हृदय से धन्यवाद मोहन यादव जी। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ न केवल पड़ोसी राज्य हैं, बल्कि आत्मीय बंधन से जुड़े परिवार की तरह हैं। आपदा की घड़ी में आपका यह सहयोग निश्चित ही बस्तर संभाग के प्रभावित जनों को संबल प्रदान करेगा।”
दरअसल, मध्यप्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 5 करोड़ रुपये की राशि और आवश्यक राहत सामग्री भेजी है। इस पर सीएम मोहन यादव ने कहा –
“अतिवृष्टि के कारण छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में आई बाढ़ से जन-धन की क्षति हुई है। पड़ोसी राज्य होने के नाते हमारा दायित्व है कि हर संभव सहायता पहुँचाएँ। इसी क्रम में मध्यप्रदेश सरकार ने 5 करोड़ की राशि एवं राहत सामग्री भेजी है। इस आपदा की घड़ी में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के साथ दृढ़ता से खड़ा है और आवश्यकता पड़ने पर हर संभव सहयोग करेगा।”

Author: Deepak Mittal
