रायपुर। छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों और स्कूलों की लंबे समय से चली आ रही मांग आखिरकार पूरी हो गई है। राजधानी रायपुर में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) का क्षेत्रीय कार्यालय शुरू हो गया है। इस कदम से प्रदेश के लाखों विद्यार्थियों और सैकड़ों स्कूलों को बड़ा लाभ मिलेगा।
अब विद्यार्थियों और स्कूल प्रबंधन को CBSE से जुड़े कार्यों के लिए भुवनेश्वर नहीं जाना पड़ेगा। विशेषकर बस्तर और सरगुजा जैसे सुदूर अंचलों के बच्चों एवं संस्थानों को इससे राहत मिलेगी।

इस उपलब्धि का श्रेय रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के प्रयासों को जाता है। सांसद ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से लगातार संवाद और अनुरोध कर प्रदेश में क्षेत्रीय कार्यालय खोलने की मांग की थी।

सांसद अग्रवाल ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रायपुर में CBSE कार्यालय की स्थापना छत्तीसगढ़ की शिक्षा व्यवस्था में बड़ा सकारात्मक बदलाव लाएगी और विद्यार्थियों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करेगी।

Author: Deepak Mittal
