गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में अवैध सागौन की तस्करी की सूचना मिलने के बाद वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। गौरेला रेंज के ग्राम बालधर में वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर 16 बड़ी सागौन की बल्लियां जब्त की हैं। आरोपी के खिलाफ वन अपराध प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, वन विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी कि ग्राम बालधर में अवैध रूप से सागौन लकड़ी का भंडारण किया जा रहा है। मुखबिर से मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर वन मंडलाधिकारी ग्रीष्मी चांद के नेतृत्व में टीम ने मिथलेश सूर्यवंशी के घर एवं बाड़ी पर छापेमारी की। इस दौरान 21 से 30 फीट लंबाई की 16 बड़ी सागौन की बल्लियां बरामद की गईं।
बरामद लकड़ी को राष्ट्रीयकृत वनोपज घोषित करते हुए मड़ना डिपो स्थित काष्ठागार में सुरक्षित जमा कराया गया है। जब्त वनोपज की अनुमानित कीमत का आंकलन किया जा रहा है।
वन मंडलाधिकारी ग्रीष्मी चांद ने जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र में अवैध कटाई और वनोपज तस्करी पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इस प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
