बिना इंटरनेट भी WhatsApp पर कर सकते हैं चैटिंग, बहुत आसान है ट्रिक

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp दुनियाभर में काफी पॉपुलर है और करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। वहीं व्हाट्सएप अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नए नए फीचर्स भी जोड़ता रहता है। हालांकि बिना इंटरनेट के लोग WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पाते।

लेकिन अब आपको व्हाट्सएप चलाने के लिए इंटरनेट की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आप बिना इंटरनेट के भी व्हाट्सएप पर चैटिंग कर सकते हैं। दरअसल, व्हाट्सएप ने एक Proxy Support फॅीचर दिया हुआ है। इसके जरिए यूजर्स बिना इंटरनेट के भी WhatsApp पर कनेक्ट रह सकेंगे। उनके फोन ही नहीं एरिया में भी इंटरनेट नहीं होने पर भी यूजर्स व्हाट्सएप की सेवा को यूज कर पाएंगे।

प्राइवेसी और सिक्योरिटी पहले की तरह ही:
इस नए फीचर की मदद से WhatsApp यूजर्स दुनियाभर में वॉलंटियर्स और ऑर्गेनाइजेशन्स के प्रॉक्सी सर्वर सेटअप के जरिए कनेक्ट रह सकेंगे। वहीं WhatsApp ने बताया कि प्रॉक्सी नेटवर्क से कनेक्ट रहने पर भी यूजर्स को प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्हें पहले की तरह ही प्राइवेसी और सिक्योरिटी मिलती रहेगी। मैसेज एंड-डू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे। कंपनी के अनुसार, यूजर्स के मैसेज को बीच में कोई नहीं देख पाएगा, ना ही प्रॉक्सी नेटवर्क पर, ना Meta और ना ही WhatsApp खुद।

इस तरह से कर पाएंगे यूज:
व्हाट्सएप का नया ऑप्शन इस ऐप की सेटिंग मेन्यू में मिलेगा। इसके लिए आपके मोबाइल में व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए। कंपनी का कहना है कि यूजर्स सोशल मीडिया या सर्च इंजन पर भरोसेमंद प्रॉक्सी सोर्स को खोज सकते हैं। प्रॉक्सी नेटवर्क सर्च करने के बाद आपको उससे कनेक्ट रहने के लिए WhatsApp Setting में जाना होगा। यहां आपको Storage and Data का ऑप्शन मिलेगा। आपको Proxy के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अब आपको Use Proxy के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और Proxy Address एंटर करके सेव करना होगा।

इस तरह से आप बाद में इस नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकेंगे। अगर कनेक्शन सफल रहता है, तो आपको चेकमार्क नजर आएगा। अगर किसी वजह से प्रॉक्सी कनेक्शन कनेक्ट होने के बाद भी आप मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं, तो संभव है कि उसे ब्लॉक कर दिया गया हो। ऐसी स्थिति में आपको दूसरा प्रॉक्सी नेटवर्क यूज करना होगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment