ChatGPT ने बढ़ाई टेंशन! अब सर्च के लिए यह बड़ा फीचर ला सकती है Google

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

गूगल जल्द ही अपने सर्च इंजन में AI मोड पेश कर सकती है. जैसे ही यूजर्स कुछ सर्च करने के लिए इस पर टैप करेंगे, यह गूगल जेमिनी AI जैसे एक नए इंटरफेस पर ले जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, गूगल AI मोड को सर्च रिजल्ट के ऊपर लिंक ऑप्शन में शामिल करेगी, जहां अभी ऑल, इमेजेज और वीडियो आदि ऑप्शन आते हैं.

यह मोड आने के बाद गूगल सर्च यूजर्स के लिए और एक्सेसिबल बनेगी और यूजर्स उससे फॉलो-अप सवाल भी पूछ पाएंगे.

मिल सकता है स्पीच ऑप्शन

अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार, गूगल इसमें स्पीच ऑप्शन भी दे सकती है. यानी यूजर्स बिना कुछ टाइप किए अपनी बात बोलकर भी सवाल पूछ सकेंगे. हालांकि, अभी तक ऐसे कयास ही लगाए जा रहे हैं और गूगल की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है. गूगल ने कुछ समय पहले AI इंटीग्रेट करते हुए सर्च में AI समरी देना शुरू किया था. बता दें कि पिछले कुछ समय से गूगल को OpenAI के ChatGPT से कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ रहा है. OpenAI ने अक्टूबर में ChatGPT Search शुरू किया था. कई विश्लेषकों का कहना है कि इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है, जो गूगल के लिए चिंता की बात हो सकती है.

ChatGPT के गूगल से ज्यादा यूजर्स

थर्ड-पार्टी रिसर्चर का कहना है कि ChatGPT का ट्रैफिक 3.7 बिलियन रहा है, जबकि गूगल क्रॉम पर 3.45 बिलियन यूजर्स आए थे. इससे ChatGPT की लोकप्रियता और गूगल को मिल रही टक्कर का अंदाजा लगाया जा सकता है. इसके बाद ऐसे कयास लगाए जाने लगे कि गूगल को टक्कर देने के लिए OpenAI AI-पावर्ड ब्राउजर बना रही है. जब कंपनी से इस बारे में पूछा गया तो उसके अधिकारियों ने इसका खंडन किया है. फिलहाल कंपनी 2025 में ChatGPT के एक बिलियन यूजर्स बनाने के लक्ष्य पर काम कर रही है.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment