(जे. के. मिश्रा ) बिलासपुर/ एक ज्वेलरी शॉप से 80 हजार रुपये की सोने की चेन चोरी दो महिलाओं ने कर ली। सारा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसके आधार पर पुलिस अब दोनों महिलाओं की तलाश कर रही है।
घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है, जहां गुरुवार शाम को दो अज्ञात महिलाएं सदर बाजार स्थित श्री माखन ज्वेलर्स में खरीदारी के बहाने पहुंचीं। दुकान के संचालक रवि सोनी के अनुसार, महिलाएं सोने के आभूषण देखने लगीं और इसी दौरान उन्होंने 11.210 मिलीग्राम वजन की 20 कैरेट सोने की चेन, जिसकी कीमत करीब 80 हजार रुपये है, चोरी कर ली।

शाम के लगभग सवा आठ बजे यह घटना हुई, जब महिलाएं मौका पाकर वहां से फरार हो गईं। घटना के बाद जब दुकान के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, तो दोनों महिलाएं स्पष्ट रूप से दुकान में आभूषण देखते हुए दिखाई दीं।
इस मामले की सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर महिलाओं की पहचान करने का प्रयास शुरू कर दिया है, ताकि जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8146903
Total views : 8162138