ताजा खबर
CG PROUD: DMF में उत्कृष्टता के लिए छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर मिला सम्मान, बना मॉडल राज्य CG EXCLUSIVE: जब मैनपाट में सीएम ने बजाई ढोलक, सांसद-मंत्री भी झूम उठे! साथ ही हुई 30 लाख के विकास कार्यों की घोषणा CG POLITICS: “सिर्फ संगठन नहीं, एक विचार परिवार है भाजपा” — मैनपाट में सांसद-विधायक प्रशिक्षण वर्ग का समापन, CM साय ने बताए अभ्यास के मायने STUDENT ALERT: अगर बैंक खाता या आधार लिंक गलत है, तो 13 जुलाई तक सुधार लें वरना रुक सकती है छात्रवृत्ति CG BREAKING: देशभर में छत्तीसगढ़ की गूंज — DMF के उत्कृष्ट कार्यों पर केंद्र सरकार का बड़ा सम्मान CG BREAKING: “हुक्का के धुएं में छुपा था करोड़ों का खेल!” — दुर्ग पुलिस का बड़ा एक्शन, 7 आरोपी दबोचे, लाखों की नशीली सामग्री जब्त

CG NEWS : राधिका खेड़ा का नया बखेड़ा…पूर्व सीएम भूपेश बघेल सहित दीपक बैज को खुल्ला चैलेंज, भेजा नोटिस

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस से भाजपा नेता बनी राधिका खेड़ा का उनकी मां की कंपनी को लेकर आरोप-प्रत्यारोप जारी है। राधिका ने पीसीसी चीफ दीपक बैज और प्रवक्ता वंदना राजपूत को लीगल नोटिस भेजा है। इसके साथ ही बैज और पूर्व सीएम को चैलेंज भी किया है।

पूर्व सीएम भूपेश ने राधिका पर लगाए आरोप

कांग्रेस का आरोप है कि, भूपेश शासन में उनकी मां की कंपनी ने सरकार के लिए कुछ विज्ञापन और फिल्में बनाकर लाभ कमाया। तब के कुछ पेंडिंग बिल थे यही वजह है कि, सरकार बदलने के बाद कांग्रेस नेताओं से उन्होंने विवाद किया, और पार्टी बदल ली।

मेरी मां से माफी मांगें कांग्रेस के ये पदाधिकारी

राधिका ने इसके जवाब में कहा कि, मेरी मां फिल्ममेकर हैं। उन्होंने यहां राम वन गमन पथ पर डॉक्यूमेंट्री शूट करने के लिए सरकार की प्रोडेक्ट साइट पर शूटिंग की परमिशन मांगी थी। उनसे कोई पैसा नहीं लिया था। मेरी मांग है कि, बैज और उनके नेता सार्वजनिक तौर पर मेरी मां से माफी मांगे। राधिका ने आगे कहा कि, कांग्रेस ने उन पर निराधार आरोप सिर्फ इसलिए लगाया क्योंकि, मेरे साथ जो हुआ वो मैंने दुनिया के सामने रखा और पार्टी छोड़ दी। कांग्रेस में चरित्र हनन के लिए झूठी अफवाहें फैला रहा है।

कांग्रेस पदाधिकारी लगातार फैला रहे झूठ – राधिका खेड़ा

राधिका ने कहा कि, कांग्रेस पदाधिकारी लगातार झूठ फैला रहे हैं कि, मेरी मां का कोई बिल छत्तीसगढ़ सरकार में अटका है, जिस वजह से मैं भाजपा में शामिल हुई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि, मेरी मां ने छत्तीसगढ़ में एक रुपया का भी सरकारी काम नहीं किया है।

राधिका ने कांग्रेस पर साधा निशाना

दरअसल, 9 सितंबर को राधिका खेड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा था कि, कांग्रेस घर की महिला को तो न्याय दिला नहीं सकती, अब छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रही है। राधिका ने भूपेश बघेल को महिला विरोधी बताया था।

राधिका से नहीं हुई कोई अभद्रता, ये उनकी साजिश

वहीं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने इसके जवाब में कहा था कि, राधिका से कोई अभद्रता नहीं हुई थी। उन्हें अपनी मां की कंपनी और राम वन गमन पथ पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म के बिल की चिंता थी। इस वजह से ही उन्होंने ये साजिश रची और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर झूठे आरोप लगाए।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

July 2025
S M T W T F S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *