भिलाई। दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र में मामूली सी बात पर युवक की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में युवक एक घर के सामने ही सो गया और मना करने पर भी वहां से नहीं हटा। इसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद नशे में धुत युवक पर आरोपी ने भारी पत्थर पटक दिया जिससे सर पर गंभीर चोट लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान योगेश सोना के रूप में हुई है। घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, मोहन नगर के सिकोला भाटा क्षेत्र की है। यहां रहने वाले रोहित कुमार के घर के सामने योगेश सोना पिता भगवान सिंह सोना (33) शराब के नशे में पड़ा हुआ था। यह बाद रोहित को बुरी लगी और वह योगेश को वहां से हटाने लगा। इस बात को लेकर नशे में धुत योगेश से रोहित की तिखी बहस हुई और यह विवाद में बदल गया। विवाद बढ़ने के बाद रोहित ने भारी पत्थर उठाकर योगेश सोना के सिर पर पटक दिया।
इस वार के बाद योगेश जमीन पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर तत्काल मोहन नगर पुलिस की मौके पर पहुंची। आरोपी रोहित कुमार को हिरासत में लेने के बाद मृतक के शव को पीएम के लिए भेजा गया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127196
Total views : 8131689