CG NEWS : दिवंगत मुकेश चंद्राकर के परिवार को सहायता राशि देगी साय सरकार, मुकेश के नाम से पत्रकार भवन का भी होगा निर्माण

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही सरकार उनके नाम से एक पत्रकार भवन का निर्माण भी करेगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है और किसी भी संकट के समय सरकार उनके साथ खड़ी है।

तातापानी संक्रांति परब का शुभारंभ करेंगे CM

दरअसल, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बलरामपुर जिले के दौर पर जा रहे हैं। मुख्यमंत्री यहां तातापानी संक्रांति परब का शुभारंभ करेंगे। रवाना होने से पहले सीएम साय ने कहा, छत्तीसगढ़ सरकार 10 लाख रुपए की सहायता देगी। इसके साथ मुकेश चंद्राकर के नाम से पत्रकार भवन का निर्माण भी किया जाएगा।

कांग्रेस नहीं चाहती कि पिछड़ा वर्ग को आरक्षण मिले

मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण खत्म करने कांग्रेस के आरोपों पर कहा कि कांग्रेस आरक्षण को लेकर भ्रम फैलाने का काम कर रही है। कोर्ट के आदेश के अनुसार ही हमने आरक्षण लाए हैं। कांग्रेस नहीं चाहती कि पिछड़ा वर्ग को आरक्षण मिले। अगर विधानसभा में विधेयक पारित नहीं होता तो आरक्षण नहीं मिलता।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment