CG Double Murder: पत्नी और 7 साल की बेटी की कुल्हाड़ी से हत्या के बाद आत्महत्या की कोशिश, छप्पर तोड़कर पहुंची पुलिस

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के मैनपाट थाना क्षेत्र में बुधवार को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। ग्राम नर्मदापुर माझापारा में एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी और 7 वर्षीय बेटी की निर्मम हत्या कर दी, फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन समय रहते ग्रामीणों और पुलिस ने घर का छप्पर तोड़कर आरोपी को काबू में कर लिया।

कमरे में बंद कर की हत्या

गांव के निवासी सुशील माझी (34) ने सुबह करीब 7 बजे अपनी पत्नी संझई माझी (32) और बेटी प्रियंका माझी (7) को कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा। लगभग 11 बजे तक उनके रोने-चिल्लाने की आवाजें सुनाई दीं, जिसके बाद सब कुछ अचानक शांत हो गया। संदेह होने पर ग्रामीणों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

छप्पर तोड़कर देखी गई लाशें

परेशान ग्रामीणों ने घर का छप्पर उखाड़कर अंदर झांका तो देखा कि मां-बेटी की लाशें खून से लथपथ पड़ी थीं। इसकी जानकारी तुरंत डायल 112 को दी गई।

फांसी लगाने जा रहा था आरोपी

पुलिस के आने से पहले ही सुशील माझी खुदकुशी की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान पुलिस और ग्रामीण छप्पर से घर में दाखिल हुए। आरोपी ने इस बीच ग्रामीण भोदल राम पर चाकू से हमला करने की भी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सका।

पुलिस ने मौके से किया गिरफ्तार

पुलिस ने भागने की कोशिश कर रहे आरोपी को दबोच लिया और उसके पास से खून से सनी कुल्हाड़ी जब्त की। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या के मामले में जेल भेज दिया गया है।

मानसिक स्थिति ठीक नहीं, चरित्र शंका बनी वजह

ग्रामीणों के अनुसार, सुशील माझी पहले होटल में मिस्त्री का काम करता था और कुछ समय पहले उसने खुद का होटल भी खोला था। बताया जा रहा है कि उसकी मानसिक स्थिति पहले से ठीक नहीं थी। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसके चलते उसने यह घिनौनी वारदात की।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment