रायपुर नगरराजधानी रायपुर के विधानसभा क्षेत्र में डबल मर्डर की घटना से नाराज लोगों ने चक्का-जाम कर दिया। सैकड़ों लोगों ने आज देर शाम आमासिवनी सड्डू में एक शराब भट्टी का घेराव किया। लोगों ने शराब की दुकान का विरोध करते हुए थाने से विधानसभा टीआई को हटाने की मांग की है। सड़क पर प्रदर्शन के दौरान लंबे समय तक जाम लग गया। पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाकर जाम को बंद कर दिया।
नाराज लोगों ने मांग की है कि हत्याकांड के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और थाना प्रभारी विधानसभा को तुरंत हटाया जाए। प्रदर्शन करने वाले लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही से दो मर्डर हुए हैं। डबल मर्डर की घटना रोकी जा सकती थी अगर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती। विधानसभा पुलिस की लापरवाही के कारण इतनी बड़ी घटना हुई है।इसी स्थान पर पुलिस ने घटना के दोनों पक्षों के कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि घटना में शामिल अन्य लोगों को जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दोनों हत्याओं की कहानी जानें
शराब भट्टी में आपसी विवाद को लेकर हत्या करने वाले दो पक्षों के आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, घटना के चंद घंटों के भीतर।वास्तव में, खालबाडा बीएसयूपी कालोनी के 21 वर्षीय रोहित सागर उर्फ हनी (हनी) 18 नवंबर को दोपहर 2 बजे अपने साथी सहदेव सोनी (सोनी) और अन्य दोस्तों के साथ एक देशी शराब दुकान में बैठकर शराब पी रहा था। भट्टी के पास आमासिवनी निवासी नरेन्द्र साहू और हरीश साहू अपने मित्रों के साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान, शाम चार बजे दोनों पक्षों के बीच विवाद और मारपीट शुरू हो गई।
सोनू साहू आक्रोशित होकर अपने घर आया और चाकू लेकर अपने भाई एवं अन्य दोस्तों के साथ मौके पर पहुंचा। शराब दुकान परिसर में मौजूद रोहित सागर उर्फ हनी, राम सोना, रोहित सागर उर्फ हनी, राम सोना, मोहित राम के साथ चाकू लाठी डण्डा से ताबड़तोड़ मारपीट किये। घटना के बाद आरोपी सभी फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहाँ मेकाहारा हॉस्पिटल में ईलाज के दौरान रोहित सागर की मौत हो गई।
हत्या का बदला लेने दूसरी हत्या
रोहित सागर के मौत की खबर के बाद आक्रोशित सहदेव सोनी, रोशन तांडी ई-रिक्शा में हरीश साहू के पास पहुंचे और उसे जबरदस्ती अपने साथ खालबाड़ा स्थित एक घर में ले गए।
आरोपियों ने कमरा में बंद कर हरीश को बेदम पीटा और फिर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दिए। इस प्रकार से उपरोक्त प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस आईजी रायपुर रेंज ने घटना को गंभीरता से लिया और पांच थानों की पुलिस व सायबर क्राइम की टीम को जल्द से जल्द फरार आरोपियों को गिरफ्तार कराने के निर्देश दिए।
टीम के सदस्यों द्वारा आस-पास के लोगों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपियों के हर ठिकानों में लगातार रेड कार्रवाई की गई। इस दौरान एक पक्ष के 4 आरोपी व दूसरे पक्ष के 4 आरोपी कुल 8 आरोपियों को पकड़ा गया।छत्तीसगढ़ जल्द ही ओडीएफ प्लस में मॉडल राज्य बन जाएगा: उपमुख्यमंत्री
रोहित सागर हत्या के गिरफ्तार आरोपी
01 नरेन्द्र साहू उर्फ सोनू पिता परमेश्वर साहू उम्र 22 वर्ष निवासी भाटापारा, संतोषी मंदिर के पास आमासिवनी सड्डू थाना विधानसभा रायपुर।
02. सूरज साहू उर्फ सोनू पिता परमेश्वर साहू उम्र 20 वर्ष निवासी भाटापारा, संतोषी मंदिर के पास आमासिवनी सड्डू थाना विधानसभा रायपुर।
03. केशव छत्री पिता खेदू राम छत्री उम्र 20 वर्ष निवासी बाजार चौक सकरी विधानसभा रायपुर।
04. प्रवीण गेंदले पिता नारायण गेंदले उम्र 21 साल निवासी संतोषी मंदिर के पास आमासिवनी थाना विधानसभा रायपुर।
हरीश साहू हत्या के गिरफ्तार आरोपी
01. सहदेव सोनी पिता गोकुल सोनी उम्र 30 साल साकिन मकान नं 34/01 खालबाडा बीएसयूपी कालोनी सडडू थाना विधानसभा जिला रायपुर।
02. सोमनाथ सोनी पिता गोकुल सोनी उम्र 30 साल साकिन मकान नं 34/01 खालबाडा बीएसयूपी कालोनी सडडू थाना विधानसभा जिला रायपुर।
03. दीपक सोनी पिता शंकर सोनी उम्र 26 साल साकिन मकान 36/26 खालबाडा बीएसयूपी कालोनी सड्डू थाना विधानसभा जिला रायपुर।
04. रोशन तांडी पिता सुंदर तांडी उम्र 24 साल साकिन बी- 09 खालबाडा बीएसयूपी कालोनी सडडू थाना विधानसभा जिला रायपुर। दोनों पक्षों में शामिल आरोपी / मृतक एवं घायल सभी के विरूद्ध पूर्व से अपराधिक रिकार्ड है।MP Board परीक्षा 2025: MP Board ने प्री-बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी की, जो 2025 में होगी; टाइम टेबल डाउनलोड करें यहाँ से।