CG BREAKING: महिला की बेरहमी से हत्या, मकान से मिला शव – एक गिरफ्तार, एक आरोपी फरार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

सारंगढ़-बिलाईगढ़।
छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के चौहानपारा क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक मकान से 31 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ। मृतका की पहचान प्रमिला अजय, निवासी अन्डोला, थाना कोसीर, के रूप में की गई है। शव मकान की मालकिन सरिता गोन्डे (45) के घर से मिला है, जिसमें शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं।

सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर आगे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने सरिता गोन्डे और उसके भतीजे अमित कुर्रे (32) के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने सरिता गोन्डे को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अमित अभी फरार है।
प्रमिला अजय किस वजह से सरिता के घर पहुंची और वहां किन परिस्थितियों में उसकी नृशंस हत्या की गई, इसे लेकर पुलिस फिलहाल हर पहलू से जांच कर रही है। मामला बेहद संवेदनशील बताया जा रहा है।

पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment