CG BREAKING: इंस्टाग्राम दोस्ती बन गई 40 लाख की धोखाधड़ी — आरोपी गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

भिलाई की युवती से दोस्ती कर जेवर, FD और फाइनेंसिंग के जरिए किया गबन; पुलिस ने तुषार गोयल को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया

दुर्ग: सोशल मीडिया के जरिए ठगी का एक बड़ा मामला दुर्ग जिले से सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर लक्षित युवती को विश्वास में लेकर तुषार गोयल (21) ने करीब ₹40 लाख का गबन किया। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है और उसे जेल भेज दिया गया है।

घटना की जांच के अनुसार तुषार ने शुरुआती बातचीत में खुद को कपड़ों का व्यापारी बताया और व्यापार बढ़ाने के लिये पैसों की ज़रूरत जताई। युवती और उसके परिवार ने भरोसा करके कई कीमती चीज़ें और बैंक निवेश उसकी देन में दे दिए — फिर आरोपी ने उन सबका उपयोग कर रकम हड़प ली।

परिवार के अनुसार आरोपी ने युवती के 165 ग्राम सोने-चांदी के जेवर ले लिए, जिनमें हार-चेन, रिंग, चूड़ियाँ, मंगलसूत्र, झुमके व अन्य शामिल थे। बताया गया कि इनकी कीमत लगभग ₹18 लाख बताई जा रही है। इसके अलावा आरोपी ने युवती के फ़िक्स्ड डिपॉज़िट से लगभग ₹26 लाख निकालवाए और लड़की व उसके पिता के नाम पर फाइनेंसिंग कर चार दोपहिया वाहन दिलवा दिए (क़रीब ₹5 लाख)। पुलिस ने यह भी पाया कि तुषार ने अन्य लोगों को कार दिलाने के नाम पर लगभग ₹6.60 लाख ठग लिए।

पुलिस ने बताया कि धनराशि व निकाले गए सामानों को देखते हुए कुल हेरा-फेरी की रकम लगभग ₹40 लाख के आसपास आ रही है। परिजनों द्वारा रकम लौटाने की मांग पर आरोपी बार-बार टालमटोल करता रहा और किराए के मकान बदलकर पुलिस से बचने की कोशिश की।

परिजनों की शिकायत पर कैंट थाना तथा बाद में छावनी थाना में प्रकरण दर्ज कर छानबीन शुरू की गई। पुलिस की विशेष टीम ने लगातार पतासाजी कर तुषार को गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर बरामद सामान में जेवरात, चार दोपहिया वाहन और अन्य उपकरण शामिल हैं।

पुलिस ने कहा है कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के सम्बन्ध में मामला दर्ज कर आगे की छानबीन जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं और भी इसी तरह के शिकार तो नहीं हुए। नागरिकों से अपील की गई है कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों पर पूरा भरोसा न करें और कीमती दस्तावेज़/गहने/निधि किसी को सौंपने से पहले पूरी तरह जांच कर लें।


🔎 बरामद सामान (पुलिस की जानकारी के अनुसार)

  • ~165 ग्राम सोना-चाँदी के जेवर (हार, चेन, रिंग, चूड़ियाँ, मंगलसूत्र, झुमके, पेंडेंट आदि)

  • चार दोपहिया वाहन

  • अन्य संबंधित सामान व दस्तावेज़


⚖️ कानूनी कार्रवाई

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के संबंध में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है; जांच जारी है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment