अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में बुधवार को GST विभाग ने नवीन इंजीनियरिंग संस्थान में बड़ी छापेमारी की। सेंट्रल जीएसटी (CGST) की टीम ने शहर के एमजी रोड स्थित संस्थान में अचानक दबिश देकर 12 घंटे से अधिक समय तक दस्तावेज, मशीनें और डिजिटल रिकॉर्ड की गहन जांच की। गुरुवार को भी यह कार्रवाई जारी रही, जिससे शहर के व्यापारिक वर्ग में हलचल मच गई।
सूत्रों के अनुसार, CGST टीम को यह जानकारी मिली थी कि संस्थान में निर्मित मशीनों की वास्तविक उत्पादन लागत को कम दिखाकर टैक्स चोरी की जा रही थी। इसी आधार पर कार्रवाई की गई। जांच के दौरान संस्थान के स्टॉक रजिस्टर, खरीद-बिक्री रिकॉर्ड, जीएसटी रिटर्न, बैंकिंग लेन-देन और तकनीकी दस्तावेज जब्त किए गए हैं। टीम ने किसी बाहरी व्यक्ति को परिसर में प्रवेश नहीं दिया।
नवीन इंजीनियरिंग संस्थान सरगुजा संभाग के सबसे प्रतिष्ठित और बड़े हैवी मशीन मैन्युफैक्चरिंग प्लांटों में गिना जाता है। संस्थान सरकारी विभागों को मशीनें सप्लाई करता है और “ज्वाय” ब्रांड की इलेक्ट्रिक बाइक का निर्माण भी करता है। इसके अलावा कृषि मशीनों के उत्पादन और बिक्री में भी इसकी सक्रिय भागीदारी है।
CGST अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह सामान्य जांच प्रक्रिया का हिस्सा है और फिलहाल किसी निष्कर्ष पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि टैक्स चोरी हुई है या नहीं।
इस कार्रवाई के बाद अंबिकापुर और आसपास के व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सतर्कता बढ़ गई है। व्यापारियों का मानना है कि इस तरह की छापेमारी ईमानदार करदाताओं को राहत देती है और टैक्स चोरी करने वालों पर शिकंजा कसती है। जांच अभी जारी है और विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जब्त दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड की विस्तृत जाँच के बाद ही आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8126311
Total views : 8130321