CG BREAKING: आजाद हिंद एक्सप्रेस के जनरल कोच में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बिलासपुर: रायगढ़ स्टेशन से पहले पुणे–हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस (12129) के एक जनरल कोच में बुधवार रात अचानक आग लगने से यात्रियों में दहशत फैल गई। घटना भूपदेवपुर–किरोड़ीमल नगर सेक्शन में हुई, जब ट्रेन अपनी नियमित रफ्तार से चल रही थी। तीसरे जनरल कोच से घना धुआं निकलते देख यात्रियों ने तुरंत एसीपी (चेन पुलिंग) कर ट्रेन को रोका।

आग लगने के समय ट्रेन में बड़ी संख्या में यात्री मौजूद थे। यात्रियों ने शांत रहते हुए कोच से बाहर निकलना शुरू किया। रेलवे टीटीई चंचल कुमार ने तत्काल कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। ट्रेन को शाम 7:41 बजे सुरक्षित स्थान पर रोक लिया गया।

रेलवे के एसी मैकेनिक, गार्ड और लोको पायलट ने अग्निशामक यंत्रों की मदद से आग पर नियंत्रण पा लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि कोच के भीतर रखे कागजों में आग लगी थी, जबकि कोई विद्युत शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी नहीं पाई गई। रेलवे अधिकारियों का अनुमान है कि यह आग किसी यात्री द्वारा फेंकी गई बीड़ी या सिगरेट के कारण लगी हो सकती है।

जांच के बाद ट्रेन को रात 8:23 बजे रवाना किया गया। रायगढ़ स्टेशन पर वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर (एसएसई) और विद्युत स्टाफ ने कोच की संयुक्त जांच की और किसी भी खतरे की स्थिति नहीं पाई। सभी सुरक्षा मानकों की पुष्टि के बाद ट्रेन को रात 9 बजे गंतव्य की ओर भेज दिया गया।

रेलवे प्रशासन ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए निगरानी और सख्ती बढ़ाई जाएगी। इस घटना में किसी यात्री के हताहत न होने से यात्री और रेलवे प्रशासन ने राहत की सांस ली।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment