सारंगढ़-बिलाईगढ़। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आज कलेक्ट्रेट परिसर से कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना और मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के हितग्राहियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आञ्जनेय वार्ष्णेय, अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, एसडीएम वर्षा बंसल, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक विनय तिवारी, तहसीलदार मनीष सूर्यवंशी और सहायक ग्रेड-2 रोशन यादव भी उपस्थित रहे।
योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को अयोध्या धाम जाकर श्रीरामलला के दर्शन करने का अवसर मिलेगा। अधिकारियों ने यात्रियों को शुभकामनाएँ देते हुए सुरक्षित और सुखद यात्रा की कामना की।

Author: Deepak Mittal
