CG ब्रेकिंग : 23 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और प्रशासन को आज एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। कुल 1 करोड़ 18 लाख रुपए के इनामी 23 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का फैसला लिया है।

आत्मसमर्पण करने वालों में 8 हार्डकोर नक्सली पीएलजीए बटालियन से जुड़े हुए थे, जबकि शेष नक्सली अलग-अलग संगठनात्मक संरचनाओं में सक्रिय थे।

इन 23 नक्सलियों में 1 डीव्हीसीएम (डिवीजनल कमेटी मेंबर), 6 पीपीसीएम (पार्ट डिवीजनल कमेटी मेंबर), 4 एसीएम (एरिया कमेटी मेंबर) और 12 अन्य पार्टी सदस्य शामिल हैं।

इनमें से 9 महिलाएं और 14 पुरुष हैं, जिनमें 3 नक्सली दंपत्ति भी शामिल हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment