CG: अवैध महुआ शराब पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 आरोपी गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बिलासपुर: जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (IPS) के निर्देशन में कोटा थाना पुलिस ने बुधवार शाम तीन अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर कुल 113 लीटर महुआ शराब बरामद की। इस दौरान एक महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

मिली जानकारी:
3 दिसंबर 2025 की शाम थाना प्रभारी कोटा तोप सिंह नवरंग को मुखबिर से सूचना मिली कि गौबंद, लमेर और दरीकापा क्षेत्रों में अवैध महुआ शराब बेची जा रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और तीनों स्थानों पर दबिश दी।

गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी:

  1. विजेंद्र मानिकपुरी (31 वर्ष) – पुरानी बस्ती कोटा, वर्तमान निवास गौबंद, लमेर। बरामदगी: 25 लीटर महुआ शराब (कीमत ₹5,000)।

  2. मनीषा केंवट (33 वर्ष) – लमेर, थाना कोटा। बरामदगी: 48 लीटर महुआ शराब (कीमत ₹9,600)।

  3. राकेश आनंद (40 वर्ष) – दरीकापा, थाना कोटा। बरामदगी: 40 लीटर महुआ शराब (कीमत ₹8,000)।

पुलिस ने कुल 113 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त कर विधिवत कार्रवाई की और आरोपियों को गिरफ्तार किया।

अभियान जारी:
कोटा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और बिक्री के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अवैध शराब के कारोबार के बारे में तुरंत सूचना दें ताकि कार्रवाई तेजी से की जा सके।

यह कार्रवाई जिले में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। पुलिस प्रशासन ने साफ कर दिया कि बिलासपुर जिले में अवैध शराब का कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगामी दिनों में भी अभियान जारी रहेगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment