CG BIG BREAKING: ED रेड के बाद गौरव मेहता ने छह और व्यवसायों का खुलासा किया

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर नगर छत्तीसगढ़ में ED लगातार महाराष्ट्र के कथित “बिटकॉइन घोटाले” मामले की जांच कर रहा है। मामले की जांच के दौरान कुछ अच्छी खबर सामने आई है। गौरव मेहता की छह और कंपनियों का खुलासा हुआ है, ऐसा खबर है। बताया जाता है कि गौरव मेहता, भाई अक्षय मेहता और उनके दोस्तों ने 2016 में ब्लॉक चेन इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की थी। सभी लोग कोलकाता में स्पंज आयरन और मुंबई में ब्रोकरेज कंपनी सहित छह कंपनी के डायरेक्टर हैं। बताया जा रहा है कि गौरव मेहता एक कंसल्टेंसी के लिए काम करते हैं, जो पुणे पुलिस को अमित भारद्वाज के 6600 करोड़ के क्रिप्टोकरेंसी घोटाले की जांच में मदद कर रही थी।

पूर्व आईपीएस रवींद्रनाथ पाटिल ने पिछले दिनों दावा किया था कि गौरव मेहता से कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया सुले और नाना पटोले ने संपर्क किया था और चुनाव में उपयोग के लिए धनराशि गौरव के जरिए बिटकॉइन घोटाले से पहुंचाई गई है। बताया ये भी जा रहा है कि ED के अधिकारियों को गौरव के घर में कुछ दस्तावेज और लैपटॉप समेत कंप्यूटर हार्ड डिस्क मिले है जिसकी जांच ईडी की टेक्निकल टीम कर रही है। साथ ही बैंक से संबंधित कुछ अहम दस्तावेज भी मिले है जिसकी जांच के लिए लोकल बैंकों के कर्मचारियों को बुलाकर जांच की जा रही है।नक्सली सुकमा जिले के एर्राबोर में बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे,,,,तभी पुलिस,,,,,


Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment