“सुरक्षित दीपावली मनाएं, बिजली की करें बचत — जे.ई. सुनील ठाकुर की अपील”
विद्युत उपकरणों के मानक उपयोग से दुर्घटनाओं से बचें — अति भार से ट्रांसफार्मर और लाइन क्षतिग्रस्त होने की आशंका
दल्लीराजहरा।। दीपों के पर्व दीपावली के अवसर पर विद्युत झालर, लाइटिंग और अन्य सजावटी उपकरणों के अत्यधिक उपयोग से बिजली की खपत में अप्रत्याशित वृद्धि हो जाती है। इस स्थिति में विद्युत ट्रांसफार्मर, लाइनों एवं उपकरणों पर अति भार पड़ने से क्षतिग्रस्त होने और विद्युतीय दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ जाती है।
विद्युत वितरण कंपनी दल्लीराजहरा के जूनियर इंजीनियर सुनील ठाकुर ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि त्योहार की खुशियों के बीच सुरक्षा और बिजली की बचत का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि कई लोग कटे-छिले या अमानक वायर तथा कम गुणवत्ता वाले झालर बल्ब का उपयोग करते हैं, जिससे शॉर्ट सर्किट और करंट दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है।
सुनील ठाकुर ने यह भी कहा कि कुछ असामाजिक तत्व पटाखे जलाकर ट्रांसफार्मर या बिजली के उपकरणों की ओर फेंकते हैं, जिससे गंभीर हादसे हो सकते हैं। वहीं, अवैध हुकिंग कर बिजली उपयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि चेकिंग के दौरान ऐसा पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि बच्चे बिजली के तारों या उपकरणों से छेड़छाड़ न करें, और किसी भी विद्युत दुर्घटना की स्थिति में तुरंत नजदीकी फ्यूज ऑफ कॉल सेंटर को सूचना दें।
जे.ई. ठाकुर ने कहा —
> “दीपावली खुशियों का त्योहार है, इसे सुरक्षित और जिम्मेदारी से मनाएं। मानक श्रेणी के उपकरणों का उपयोग करें, आवश्यकता अनुसार ही बिजली जलाएं, इससे न केवल आपका बिजली बिल कम होगा बल्कि आप प्रदेश और देश की सेवा में भी योगदान देंगे।”
स्वहित एवं राष्ट्रहित में—बिजली बचाएं, जीवन बचाएं।

Author: Deepak Mittal
