नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्यूरो प्रमुख जरखान
बीजापुर अनुराग पाण्डेय कलेक्टर एवं डीएफओ ने किया तेंदूपत्ता संग्रहण का निरीक्षण
बीजापुर 12 मई 2024/कलेक्टर अनुराग डीएफओ सामान्य वन मंडल रामा कृष्णना उपनिदेशक इंद्रावती टाईगर रिजर्व संदीप बल्गा द्वारा धनोरा वनोपज सहकारी समिति के अन्तर्गत धनोरा फड़ ‘अ’ लक्ष्य-300 मानक बोरा तथा रेंगानार फड़ लक्ष्य-400मानक बोरा का निरीक्षण किया गया। तेंदूपत्ता संग्राहकों के द्वारा लाई गई तेंदूपत्ता की गड्डियों की जांच कर योग्य पत्तियों को लाने का समझाइश दी गई तथा तेंदूपत्ता संग्रहण हेतु संधारित सर्वे पंजी,संग्राहक पंजी एवं संग्राहक कार्ङ का भी निरीक्षण किया गया।