रायपुर/सूरजपुर।
छत्तीसगढ़ में एक सनसनीखेज चोरी की घटना सामने आई है, जिसने पुलिस महकमे से लेकर आम लोगों तक को चौंका दिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के ओएसडी (OSD) रवि मिश्रा के सूने मकान को चोरों ने निशाना बना लिया। घटना सूरजपुर जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 2A कॉलोनी की है।
जानकारी के अनुसार, OSD रवि मिश्रा के माता-पिता रायपुर किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दो दिन के लिए गए थे। इसी दौरान चोरों ने घर में घुसकर कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी गए सामान में चांदी की लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियाँ, 11 चांदी के सिक्के और लगभग 40 हजार रुपए नकद शामिल हैं।
घटना की सूचना मिलते ही विश्रामपुर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की मदद से चोरों का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है। वहीं, OSD रवि मिश्रा के घर में हुई चोरी से सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े हो गए हैं।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन तेज कर दी है।

Author: Deepak Mittal
