बिलासपुर: तारबाहर क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक पर गौवंश के साथ दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगा है। घटना से संबंधित कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों में गहरा रोष फैल गया।
संगठनों ने आरोपी की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद युवक को पकड़कर तारबाहर थाने में ले जाया गया। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो और आरोपों की जांच कर रही है।
हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने कहा कि यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है। उन्होंने पुलिस और समाज की जिम्मेदारी निभाने वालों से आत्ममंथन की अपील की। साथ ही, उन्होंने आरोपी को कठोर सज़ा देने की मांग की, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी हरकत करने का साहस न कर सके।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142215
Total views : 8154859