रायपुर। सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग और मारपीट के मामलों में सक्रिय हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर उर्फ़ रूबी और उनके भाई रोहित तोमर के खिलाफ एक और FIR देवेंद्र नगर थाने में दर्ज करवाई गई है। यह केवल इस साल के पांच माह में उनके खिलाफ दर्ज आठवें मामले के रूप में सामने आया है।
शिकायतकर्ता शंकर नगर निवासी संजय चांडक ने बताया कि 8 अगस्त 2021 को वीरेंद्र तोमर अपने परिवार के साथ उनकी दुकान में आए और नए घर के लिए पर्दे, बेडशीट, सोफा कवर सहित अन्य सामान लिया। कुल 10.50 लाख रुपए का सामान खरीदने के बाद भुगतान नहीं किया। एक साल तक संपर्क करने पर भी तोमर भाई ने भुगतान नहीं किया और धमकाने लगे, जिससे चांडक डर गया। अब वीरेंद्र की गिरफ्तारी के बाद ही उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई।
इस साल पांच माह में तोमर बंधुओं के खिलाफ मारपीट, वसूली, ब्लैकमेलिंग और सूदखोरी के कुल 8 मामले दर्ज हो चुके हैं। वहीं, तेलीबांधा में रोहित तोमर के खिलाफ भी मारपीट का मामला दर्ज है।
शिकायतों में कई मामलों का विवरण भी शामिल है। कारोबारी नरेश सचदेवा ने 2.5 लाख रुपए लेकर 20 लाख रुपए लौटाए, गोपाल कुमार ने 2 लाख रुपए लेकर 28 लाख रुपए लौटाए, हरीश कछवाहा ने 3.5 लाख रुपए लेकर 50 लाख रुपए लौटाए और जयदीप बैनर्जी ने 16 लाख रुपए लेकर 52 लाख रुपए चुका दिए।
इस मामले से यह स्पष्ट है कि तोमर बंधु लंबे समय से कारोबारियों के लिए गंभीर चुनौती बने हुए हैं और उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8146822
Total views : 8162031