दल्लीराजहरा: दल्लीराजहरा से भिलाई तक लोह अयस्क एवं नव निर्मित पैलेट प्लांट से तैयार पैलेट के आंशिक परिवहन कार्य की मांग को लेकर राजहरा परिवहन संघ का अनिश्चितकालीन आंदोलन पांचवे दिन और उग्र हो गया। रविवार को माइंस ऑफिस के मुख्य द्वार पर संघ के सैकड़ों सदस्यों ने जमकर नारेबाजी करते हुए बीएसपी प्रबंधन का पुतला दहन किया।
बैठक रही बेनतीजा, संघ का ऐलान – अब सड़क पर होगी लड़ाई
अनुविभागीय अधिकारी (रा.) डोंडी के निर्देश पर 1 सितंबर को नगर पालिका सभागार में बीएसपी अधिकारियों और परिवहन संघ के प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका।
बैठक में संघ के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि बीएसपी अधिकारी गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। संघ ने याद दिलाया कि 28 जुलाई 2019 की बैठक में 15% लोह अयस्क परिवहन सड़क मार्ग से करने की सहमति दी गई थी, जिसे एमओई के पास अनुमोदन हेतु भेजा गया था। लेकिन 6 साल गुजर जाने के बाद भी यह प्रस्ताव अंतिम रूप नहीं ले पाया है।
जब बीएसपी अधिकारियों ने यह कहकर पल्ला झाड़ा कि यह उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है, तो नाराज संघ नेताओं ने कहा – “अगर हमारी मांग आपके अधिकार क्षेत्र में नहीं है तो बैठक में आए क्यों? अब हम सड़क की लड़ाई लड़ेंगे और चर्चा भी सड़क पर ही होगी।”
इसके बाद सभी सदस्य नारेबाजी करते हुए सभागार से बाहर निकल गए।
परिवहन कार्य बाधित करने का निर्णय
बैठक से निराश होकर राजहरा परिवहन संघ ने घोषणा की कि 2 सितंबर मंगलवार से बीएसपी के लोह अयस्क परिवहन करने वाले वाहनों एवं भिलाई इस्पात संयंत्र तक अन्य मालवाहक कार्यों को बाधित किया जाएगा। इसके संबंध में संघ ने कलेक्टर बालोद और संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंप दिया है।
धरना स्थल पर जुटा जनसमूह
धरना स्थल पर भाजपा जिला महामंत्री सौरभ लूनिया पहुंचे और आंदोलनकारियों से चर्चा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को लेकर उच्चाधिकारियों से बात करेंगे।
धरना एवं पुतला दहन कार्यक्रम में परिवहन संघ के पदाधिकारी नरेंद्र सिंह तुली, अतिंदर सिंह संधू, मनोज दुबे (उपाध्यक्ष नगर पालिका दल्लीराजहरा), अमित कुकरेजा (अध्यक्ष छ.ग. चेंबर ऑफ कॉमर्स दल्लीराजहरा), रवि जायसवाल (पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका), संतोष देवांगन, अनिल सुथार, जगजीत सिंह मारवाहा, अशोक लोहिया, संदीप शाह, सरजीत सिंह सहित कई नेता उपस्थित रहे।
इसके अलावा परविंदर सिंह बिट्टू रंधावा, बलविंदर सिंह, विकास जैन, अजय सिंह, चरणजीत सिंह, संदीप, राजू संधू, देवीचंद बाफना, राजू कुकरेजा, टीटू ब्रोका, सुखवीर ब्रोका, संतोष साहू, बलराम, कोपेंद्र, महेंद्र कुमार, दिलीप सिन्हा, शमीम खान, कुलदीप सिंह, सुनील जायसवाल, प्रदीप बरमोटे, विवेक, रंजीत सिंह, मनीष जेठवानी समेत सैकड़ों सदस्य शामिल हुए।
संघ का चेतावनी भरा एलान
संघ के नेताओं ने स्पष्ट कहा है कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं होता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा और यदि आवश्यक हुआ तो भिलाई इस्पात संयंत्र तक परिवहन पूरी तरह ठपप कर दिया जाएगा।

Author: Deepak Mittal
