औरैया: जिले में एक सुनार की निर्मम हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पूछताछ में सामने आया है कि ₹3.50 लाख के लेन-देन को लेकर हुए विवाद के चलते सुनार शहदुल्ला पुत्र अफसर अली की हत्या की गई।
यह मामला 14 जनवरी 2026 को उस समय सामने आया, जब कोतवाली औरैया क्षेत्र के लेडीज मार्केट स्थित एक किराए के मकान में शहदुल्ला का शव बरामद हुआ। मृतक शहदुल्ला मूल रूप से हुगली, पश्चिम बंगाल का निवासी था और औरैया में रहकर सुनारी का काम करता था। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कराई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के दोस्त शेख मुईदुल इस्लाम की तहरीर पर कोतवाली औरैया थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस ने मामले के त्वरित खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया। 16 जनवरी 2026 को कोतवाली औरैया पुलिस और एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर मधुपुर नर्सरी के पास स्थित एक मंदिर से आरोपी शनी और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, हत्या में प्रयुक्त लोहे का मूसल और चाकू पहले ही घटनास्थल से बरामद कर लिए गए थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनकी शहदुल्ला से अच्छी दोस्ती थी। बाल अपचारी ने शहदुल्ला के पास ₹3.50 लाख जमा किए थे, लेकिन पैसे वापस मांगने पर वह टालमटोल करता रहा।
आरोपियों ने बताया कि 13 जनवरी 2026 को शहदुल्ला ने दोनों को पार्टी के लिए बुलाया था। शराब पीने के दौरान पैसे को लेकर विवाद हुआ और गाली-गलौज के बाद दोनों ने मिलकर शहदुल्ला पर हमला कर दिया। दुकान में रखे लोहे के मूसल से सिर पर वार किए गए और चाकू से गर्दन पर हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी घर और दुकान में रखे पैसे, आभूषण और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर लेकर फरार हो गए। फरारी के दौरान उन्होंने मृतक का मोबाइल फोन नहर में फेंक दिया।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या, चोरी और आपराधिक साजिश की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी गहन जांच की गई है। कोतवाली औरैया के निरीक्षक ने कहा कि इस तरह के मामलों में पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है और नाबालिग आरोपी के खिलाफ भी कानून के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इस हत्याकांड के खुलासे के बाद शहर में फैली दहशत कुछ कम हुई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है और मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142238
Total views : 8154889