रायपुर। छत्तीसगढ़ रेलवे डीआरएम सौरभ कुमार को सीबीआई ने मुंबई में 25 लाख रुपए की रिश्वत लेते रेंज हाथों पकड़ा हैं। राजधानी रायपुर में मंदिरहसौद तक आने वाले वाल्टेयर रेल डिवीजन के डीआरएम तथा 1991 बैच के सीनियर रेलवे अफसर सौरभ कुमार के साथ केंद्रीय जांच एजेंसी ने मुंबई की एक फर्म के प्रोप्राइटर को भी अरेस्ट किया गया है, जो रिश्वत दे रहा था। इसके अलावा पुणे की एक और फर्म के प्रोप्राइटर को भी इसी केस में गिरफ्तार किया गया है।
मालूम हो कि डीआरएम सौरभ कुमार बीते दिनों ही जगदलपुर प्रवास पर पहुंचे थे। बताया जाता है कि मुंबई व पुणे की कंपनियों पर रेलवे ने 3.17 करोड़ का जुर्माना लगाया था, जिसे कम करने डीआरएम व कंपनी संचालकों के बीच 25 लाख की डील हुई थी। लेकिन डील के मुताबिक़ तय रकम लेते समय ही सीबीआई ने सौरभ कुमार को रंगे हाथों पकड़ लिया।
घर पर भी छापेमारी
इसके बाद सीबीआई की टीमों ने सौरभ कुमार और कारोबारी के निवास पर छापेमारी की है। छापे में अब तक 87 लाख रुपए कैश तथा 72 लाख रुपए की ज्वेलरी मिल चुकी है। जब्त किए गए कैश में काफी मात्रा में फारेन करेंसी भी है, जिसका सीबीआई ने ब्योरा नहीं दिया है।
CBI द्वारा जारी बयान –

Author: Deepak Mittal










Total Users : 8121374
Total views : 8122221