रायपुर में नाबालिग लड़की का शव मिला; दो दिन से थी लापता..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का शव खाली पड़े प्लॉट में मिला। मृतिका दो दिन पहले घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी थी। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, इसी दौरान रिहायशी इलाके के झाड़ियों के पास उसका शव पड़ा मिला।

पुलिस ने शव की स्थिति को देखते हुए हत्या की आशंका जताई है। फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की टीम ने मौके पर पहुंचकर विस्तृत जांच की।

पुलिस जांच में सामने आया है कि नाबालिग काशीराम नगर की रहने वाली थी और पार्टियों में कैटरिंग का काम करती थी। शनिवार को स्थानीय लोगों ने झाड़ियों के पास संदिग्ध हालत में शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। राजेंद्र नगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

ASP दौलत राम पोर्ते ने बताया कि प्रारंभिक निरीक्षण में मामला हत्या का लग रहा है। आशंका है कि युवती की हत्या कर शव को सुनसान जगह पर फेंका गया हो। पुलिस हर कोण से जांच में जुटी है और आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने नाबालिग के परिवार और परिचितों से पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और तकनीकी साक्ष्यों के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

परिजनों ने बताया कि वह गुरुवार शाम करीब 6 बजे घर से निकली थी। काम के चलते वह कभी-कभी दो-तीन दिन बाद घर लौटती थी, इसलिए उन्होंने पहले उसकी अनुपस्थिति को सामान्य समझा और फोन नहीं किया।

परिवार का कहना है कि लड़की की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। उसने पहले श्यामनगर में पढ़ाई की थी और बाद में कटोरा तालाब स्कूल में पढ़ती थी।

ASP पोर्ते ने कहा कि किशोरी की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है और हत्या की संभावना को ध्यान में रखते हुए पुलिस सघन जांच कर रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment