
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली : छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के थाना लोरमी क्षेत्रांतर्गत ग्राम पेंड्री तालाब (टेकनपारा) में पुरानी रंजिश के चलते एक छोटे से फायरवर्क विवाद ने खूनी रूप ले लिया। शाम के समय बच्चों द्वारा सड़क पर फटाके फोड़ने को लेकर हुए झगड़े में हमलावरों ने धारदार हथियारों से प्रीतम दिवाकर पर जानलेवा हमला किया, जिसमें कई लोग घायल हो गए।
मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के सख्त निर्देश पर लोरमी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक नाबालिग आरोपी की तलाश जारी है। घटना 21 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 6-7 बजे की है।
प्रार्थिया जुमनाबाई दिवाकर (45 वर्ष), पत्नी प्रीतम दिवाकर, निवासी टेकनपारा पेंड्री तालाब, ने थाना लोरमी में रिपोर्ट दर्ज कराई। उनके मुताबिक, उनके बच्चे घर के सामने फटाके फोड़ रहे थे, जब आरोपी राजकुमार घृतलहरे अपने चाचा नील कुमार के साथ गुजरे।
बच्चों को फटाके फोड़ने से मना करने पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया, जो शुरू में सुलझ गया। लेकिन राजकुमार ने अपने पिता दिलीप घृतलहरे को यह बात बता दी। पुरानी दुश्मनी भड़क उठी और राजकुमार, दिलीप कुमार, नील कुमार, देवकुमार घृतलहरे तथा एक नाबालिग आरोपी ने मिलकर लोहे की रॉड, डंडा और चाकू जैसा धारदार हथियार लेकर प्रीतम दिवाकर के घर में घुसेड़ा। प्रीतम ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने एकजुट होकर उसके सिर, पैर और हाथों पर वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
बीच-बचाव करने आई जुमनाबाई, उनके बेटे ओमप्रकाश, उमेश और नरेंद्र दिवाकर को भी पीटा गया। इतना ही नहीं, मौके पर खड़े वाहनों को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। थाना लोरमी में अपराध क्रमांक 586/25 के तहत धारा 296, 351(2), 115(2), 333, 191(2), 191(3), 190, 118(1), 324(5), 109 बीएनएस के उल्लंघन में मामला दर्ज किया गया।मुंगेली एसपी भोजराम पटेल ने प्रकरण की गंभीरता देखते हुए तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए।
अतिरिक्त एसपी नवनीत कौर छाबड़ा और उपएसपी लोरमी नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में जांच टीम ने आरोपियों से पूछताछ की। आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया, जिसके बाद घटना में प्रयुक्त डंडा, लोहे की रॉड और चाकू जैसा हथियार जब्त कर लिया गया। 23 अक्टूबर को चारों आरोपियों—राजकुमार घृतलहरे (23 वर्ष, पिता: दिलीप), दिलीप कुमार घृतलहरे (42 वर्ष, पिता: मोहितराम), नील कुमार घृतलहरे (30 वर्ष, पिता: मोहितराम) और देवकुमार घृतलहरे (19 वर्ष, पिता: दिलीप)—सभी निवासी बांधा चौकी जूनापारा, थाना तखतपुर, बिलासपुर—को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। नाबालिग आरोपी की धर दबोचे जाने की कोशिशें तेज हैं।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वैष्णव, उपनिरीक्षक सुंदरलाल गोरले, सहायक उपनिरीक्षक राजकुमारी यादव, आरक्षक शेषनारायण कश्यप, देवीचंद नवरंग, धर्मेंद्र यादव, गणेश ध्रुव और कवि टोप्पो की भूमिका अहम रही। एसपी पटेल ने कहा, “हिंसा के किसी भी रूप को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमारी टीम 24 घंटे सक्रिय है।” स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।
Author: Deepak Mittal









