हेमू मेमोरियल एनजीओ द्वारा रक्तदान डोनेशन शिविर लगाया गया ।संभाग के विशवसनीय चिकित्सक समूह एकता ब्लड बैंक के द्वारा 2 दिसंबर 2024 को स्व. हेमू दीदी जी के जन्म उत्सव पर रक्त डोनेशन शिविर का आयोजन किया गया।गणेश नगर वार्ड नं.46 में हेमू मेमोरियल एन.जी.ओ. के द्वारा अन्नपूर्णा कॉलोनी समुदाय भवन में रक्तदान का एवं ड्राइविंग लाइसेंस का शिविर लगाया गया। वार्ड के समस्त नागरिकों ने शिविर में आकर अपना योगदान दिया। वार्ड पार्षद इब्राहिम खान (अब्दुल) के द्वारा रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। गणेश नगर अन्नपूर्णा कॉलोनी वार्ड नंबर 46 सामुदायिक भवन में रक्त डोनेशन के लिए भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे महिलाओं ने तो बढ़ चढ़कर रक्तदान किया साथ ही साथ एनजीओ के साथियों ने भी रक्त डोनेशन किया ।हेमू मेमोरियल एनजीओ की अध्यक्ष ए .अनुराधा, मुस्कान दुबे ,ज्योति नायडू, महालक्ष्मी यादव ,बी .अनुराधा, एम मनोज, डी मीना ,डी.श्वेता, श्रीनिवास राव, कमलेश और भी सदस्य उपस्थित थे।

Author: Deepak Mittal
