बिलासपुर जिला पंचायत के अध्यक्ष पद पर भाजपा ने जीत हासिल की है। राजेश सूर्यवंशी कांग्रेस के सतकली बावरे को 1 वोट से हराकर अध्यक्ष बने है।
राजेश को 9 वोट मिले जबकि सतकली बावरे को 8 सदस्यों ने वोट दिया।
जीत के बाद राजेश सूर्यवंशी ने कहा कि पार्टी के सीनियर नेताओं के सहयोग से जीत मिली है।
गांव की सरकार बनाने के बाद अगले 5 साल सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे। गांव के हर व्यक्ति को योजना का लाभ मिले यह प्रयास रहेगा।
