पश्चिम बंगाल की राजनीति में आज हड़कंप मच गया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर नदिया जिले के ताहेरपुर में रैली स्थल पर लैंड नहीं कर पाया। बंगाल फतह के इरादे से निकले पीएम मोदी के दौरे में घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण पायलट ने लैंडिंग का जोखिम नहीं लिया।
आसमान में चक्कर काटता रहा हेलीकॉप्टर
नदिया में शनिवार दोपहर ताहेरपुर के आसमान में हेलीकॉप्टर करीब आधे घंटे तक मंडराता रहा। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत कई बार लैंडिंग की कोशिश की गई, लेकिन हेलीपैड स्पष्ट नहीं होने के कारण पायलट को कोलकाता एयरपोर्ट लौटना पड़ा।
सड़क मार्ग या वीडियो कॉल से रैली संभव
अधिकारियों के अनुसार, पीएम मोदी फिलहाल मौसम साफ होने का इंतजार कर रहे हैं। यदि स्थिति में सुधार नहीं होता, तो वे सड़क मार्ग से ताहेरपुर पहुंच सकते हैं। इसके अलावा, प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रैली को संबोधित करने की भी तैयारी कर रहे हैं। यह रैली बीजेपी के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां से मतुआ समुदाय को साधने का लक्ष्य है और कई राष्ट्रीय परियोजनाओं का उद्घाटन भी होना है।
बंगाल की राजनीति में कुदरत का असर
मतदाता सूची के पुनरीक्षण और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पहले से ही सियासी पारा चढ़ा हुआ था। पीएम मोदी का दौरा ममता सरकार के लिए चुनौतीपूर्ण था, लेकिन मौसम की वजह से फिलहाल बीजेपी के मेगा प्लान पर ब्रेक लग गया है। अब देखना होगा कि कोलकाता से ताहेरपुर तक का पीएम मोदी का सफर किस तरह पूरा होता है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8129327
Total views : 8134814