रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट
रतलाम। जिला कांग्रेस की प्रवक्ता रश्मि सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म हमारी संस्कृति और आस्था का प्रतीक है, लेकिन भाजपा इसके नाम पर सिर्फ़ राजनीति कर रही है।
प्रवक्ता रश्मि सिंह ने रतलाम में आए भाजपा नेता और मध्यप्रदेश के केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के उस बयान की निंदा की, जिसमें उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर मालेगांव ब्लास्ट के आरोपियों को टॉर्चर कराने का आरोप लगाया था।
रश्मि सिंह ने कहा कि यह आरोप पूरी तरह से निराधार, भ्रामक और तथ्यविहीन है। कांग्रेस पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है।
उन्होंने कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी संगठन जानबूझकर धार्मिक मुद्दों को हवा देते हैं ताकि जनता का ध्यान मंहगाई, बेरोज़गारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, न्याय और संविधान की कमजोर होती सुरक्षा से भटकाया जा सके।
अदालत के फैसलों पर उठे सवाल
रश्मि सिंह ने हाल ही में आए मुंबई 2006 सीरियल ब्लास्ट और मालेगांव 2008 ब्लास्ट के फैसलों का हवाला देते हुए कहा कि,
19 साल जेल में रखने के बाद हाईकोर्ट ने सभी 12 आरोपियों को बरी कर दिया। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या जांच एजेंसियां और अदालतें राजनीतिक दबाव में काम कर रही थीं?”
उन्होंने कहा कि अगर आरोपी निर्दोष थे, तो उनकी ज़िंदगी के कीमती 19 साल कौन लौटाएगा?
उन्होंने कहा कि इन बम धमाकों में जिन निर्दोष नागरिकों की जान गई, उनमें हर धर्म के लोग शामिल थे। उन्हें आज तक न्याय नहीं मिला है।
जनता जानना चाहती है कि असली दोषी कौन है और उन्हें कब सज़ा मिलेगी?
रश्मि सिंह ने भाजपा से “भगवा आतंकवाद” जैसे शब्दों की आड़ में अपनी नाकामियों को छिपाने की राजनीति बंद करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भारत की जनता अब सब समझ चुकी है और आने वाले समय में जवाब देगी।
धर्म आस्था का विषय है, राजनीति का नहीं। भाजपा को बताना चाहिए कि आज भी आम जनता मंहगाई, बेरोज़गारी और अन्याय की मार क्यों झेल रही है।
रश्मि सिंह ने अंत में मांग की कि बम धमाकों में मारे गए हर निर्दोष नागरिक को न्याय मिले, और दोषियों को सज़ा। साथ ही, जांच एजेंसियों की कार्यप्रणाली की निष्पक्ष जांच हो।
