रायपुर के वार्ड 42 में पुनरीक्षण अभियान के दौरान विवाद, वीडियो हुआ वायरल
रायपुर। राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती क्षेत्र में मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) अभियान के दौरान महिला बीएलओ अधिकारी ने महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड क्रमांक 42 के भाजपा पार्षद पर धमकी देने का आरोप लगाया है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिला बीएलओ अपने वरिष्ठ अधिकारी से फोन पर रोते हुए शिकायत कर रही हैं।
वीडियो में महिला अधिकारी यह बताती सुनी गईं कि भाजपा पार्षद ने उनसे सवाल किया—
“आप कांग्रेस के बीएलए के साथ क्यों घूम रही हैं, भाजपा बीएलए के साथ क्यों नहीं?”
इसके बाद पार्षद ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि वह इस मामले की शिकायत विधायक से करेंगे।
महिला अधिकारी ने आरोप लगाया कि पार्षद ने फोन पर भी उन्हें फटकारते हुए कहा—
“तुम्हें तमीज नहीं है, मैं तुम्हारे खिलाफ रिपोर्ट करूंगा।”
वहीं, भाजपा पार्षद अंबर अग्रवाल ने महिला अधिकारी के सभी आरोपों को आधारहीन और गलत बताया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी भी तरह की धमकी या अभद्रता नहीं की।
इस घटना को लेकर राजनीतिक गर्माहट बढ़ गई है। कांग्रेस ने मामले की निंदा करते हुए FIR दर्ज करने की मांग की है। पुलिस और जिला प्रशासन अब पूरी घटना की जांच कर रहे हैं।
Author: Deepak Mittal









