बिलासपुर : बीते दिनों पुराना बस स्टैंड में हुए हत्याकांड का पुलिस ने आज खुलासा किया है मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी हरीश सिंह चौहान पिता स्व. संजय सिंह चौहान, उम्र 25 वर्ष, निवासी डिसाईपल चर्च के पास, तारबाहर, जिला बिलासपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 25.08.2024 की रात्रि में अज्ञात आरोपी द्वारा मृतक राहुल सिंह चौहान (पिता स्व. संजय सिंह चौहान, उम्र 29 वर्ष, निवासी मधुबन, दयालबंद, थाना सिटी कोतवाली, बिलासपुर) की नुकीली धारदार वस्तु से गला काट कर हत्या कर दी गई। इस रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना प्रारंभ की गई।
विवेचना के दौरान पुराना बस स्टैण्ड बिलासपुर के घटना स्थल के आस-पास के लोगों से पूछताछ की गई। बिलासपुर तारबाहर पुलिस, सायबर टीम और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगालकर अज्ञात आरोपी की पहचान की कोशिश की।
लेकिन घटना रात्रि में होने के कारण कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई। इसके बावजूद, सायबर टीम ने धुंधले सीसीटीवी फुटेज का स्केच बनाकर आरोपी की तलाश जारी रखी।
घटना के दिन अज्ञात आरोपी ने सातिराना तरीके से मृतक राहुल सिंह चौहान के गले में टूटे हुए शराब की शीशी से वार कर उसकी हत्या कर दी थी। इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, श्री रजनेश सिंह, ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कीं और अज्ञात आरोपी की खोजबीन के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। टीम को रायपुर, भाठापारा और बिलासपुर के संभावित ठिकानों पर आरोपी की खोज के लिए भेजा गया।
आखिरकार, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को जिला अस्पताल बिलासपुर के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दीपक ठाकुर उर्फ बाबा (पिता अर्जुन ठाकुर, उम्र 23 वर्ष, निवासी अटल आवास क्वार्टर नंबर जे/4 बहतराई चौक, थाना सरकंडा, जिला बिलासपुर) बताया।
आरोपी ने घटना के दिन पुराना बस स्टैण्ड के पास शराब के लिए हुए विवाद के बाद टूटे हुए शराब की शीशी से मृतक के गले में वार कर हत्या करने की बात स्वीकार की। आरोपी ने घटना में प्रयुक्त कपड़ों को पीले रंग के थैले में रखकर छुपाने की बात भी कबूल की, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।
आरोपी दीपक ठाकुर उर्फ बाबा के खिलाफ थाना सरकंडा में पूर्व में भी अपराध पंजीबद्ध किया गया है, जिसमें उसने पैसे की मांग न पूरी होने पर किसी धारदार वस्तु से प्रार्थी अभिषेक सिंह पर हमला किया था।
आरोपी दीपक ठाकुर उर्फ बाबा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सरकंडा तोप सिंह नवरंग, थाना प्रभारी तारबाहर गोपाल सतपथी, उपनिरीक्षक संजीव ठाकुर, श्रवण टंडन, बी.एन. बनाफर, सायबर सेल उपनिरीक्षक अजरूद्दीन, प्रआर बलबीर सिंह, प्रआर दिनेश सिंह, आरक्षक सरफराज और तरूण केशरवानी का विशेष योगदान रहा।

Author: Deepak Mittal
