सीपत, बिलासपुर:
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर पुलिस ने सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया में जुआ खेलने वाले पांच आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने जुआ खेलने के लिए लगाए गए फड से 5450 रुपये और 52 पत्ते ताश के साथ एक बोरी फट्टी भी जप्त की।
गिरफ्तार आरोपी:
- अजय लहरे (34 वर्ष)
- कंचन सिंह केंवट उर्फ टिंगू (39 वर्ष)
- संजय केंवट उर्फ सोनू (29 वर्ष)
- विजय केंवट (37 वर्ष)
- शनि कैवर्त (39 वर्ष)
सभी आरोपी ग्राम खम्हरिया के निवासी हैं।
कार्यवाही का विवरण:
मुखबिर से मिली सूचना पर थाना प्रभारी सीपत ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम गठित की और ग्राम खम्हरिया में छापा मारा। पुलिस ने मौके पर ही पांचों आरोपियों को जुआ खेलते पकड़ा। उनके पास से कुल 5450 रुपये नगद और 52 पत्ते ताश जप्त किए गए। पुलिस ने आरोपीगण के खिलाफ धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की।
यह कार्रवाई सीपत पुलिस द्वारा जुआ खेलने वालों के खिलाफ की गई सख्त कार्यवाही का हिस्सा थी, ताकि क्षेत्र में इस प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।

