(जे के मिश्रा) बिलासपुर। शहर के पुराने बस स्टैंड में हुई निर्मम हत्या के बाद पुलिस ने कई दिनों की मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने राहुल सिंह चौहान नामक युवक की बेरहमी से हत्या की थी, और घटना के बाद से फरार था। पुलिस ने कई चुनौतियों के बावजूद उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
हत्या की घटना और गिरफ्तारी का पूरा मामला
25 अगस्त को राहुल सिंह चौहान की निर्मम हत्या के बाद से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। जांच में सामने आया कि हत्या के पीछे अचानक हुए विवाद की वजह थी, जिसने आरोपी को इतना उकसाया कि उसने यह क्रूर वारदात अंजाम दी। आरोपी की पहचान होने के बाद भी उसे पकड़ने में पुलिस को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा, क्योंकि आरोपी नशे का आदी था और वह न तो किसी मोबाइल फोन का उपयोग करता था और न ही वह अपने घर आता-जाता था।
चिंगराजपारा में चाकूबाजी भी आरोपी के नाम
मामले की तहकीकात के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी ने चिंगराजपारा इलाके में चाकूबाजी की एक अन्य घटना को भी अंजाम दिया था, जिसमें कुछ लोग घायल हुए थे। पुलिस ने इस चाकूबाजी की घटना के बाद अपनी जांच को और तेज कर दिया, जिसके बाद उन्हें पता चला कि आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था।
आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज हैं कई मामले
पुलिस ने बताया कि आरोपी पर पहले से ही पांच से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह पूरी तरह से नशे की लत में था और अपनी पहचान छिपाकर इधर-उधर घूम रहा था। पुलिस को उसे पकड़ने में इसलिए दिक्कतें हो रही थीं क्योंकि उसके पास न तो कोई मोबाइल था और न ही वह किसी एक जगह पर रुकता था।
आखिरकार, पुलिस की निरंतर कोशिशों और रणनीति के चलते आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
