कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, 11 साल से ड्यूटी से नदारद रहने वाले पटवारी राजेश सिंह बर्खास्त..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नव भारत टाइम्स 24 x 7 के ब्यूरो चीफ जे.के. मिश्रा की रिपोर्ट:

बिलासपुर के कलेक्टर अवनीश शरण ने सरकारी दफ्तरों में ड्यूटी से लगातार गायब रहने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस कड़ी में तखतपुर तहसील कार्यालय में पदस्थ पटवारी राजेश सिंह को, जो पिछले 11 साल से ड्यूटी पर नहीं आ रहे थे, बर्खास्त कर दिया गया है।

राजेश सिंह ने शुरुआत में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए छुट्टी ली थी, लेकिन इसके बाद बिना किसी सूचना के नौकरी से नदारद रहे। तखतपुर के एसडीएम ने सरकारी सेवा नियमों के तहत उन्हें सेवा से पृथक करने का आदेश जारी किया है।

मंगलवार को टीएल की बैठक में कलेक्टर अवनीश शरण ने विभिन्न विभागों के प्रमुखों से बिना सूचना के ड्यूटी से गायब रहने वाले कर्मचारियों की जानकारी मांगी थी और 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके परिणामस्वरूप तखतपुर एसडीएम ने पटवारी राजेश सिंह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बर्खास्तगी का आदेश जारी किया।

कलेक्टर ने सरकारी दफ्तरों में ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि सात विभागों के 25 कर्मचारी लंबे समय से ड्यूटी से अनुपस्थित हैं। कलेक्टर ने सभी विभागों के कार्यालय अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि वे 20 जुलाई तक अनुपस्थित कर्मचारियों की सूची प्रस्तुत करें। माना जा रहा है कि इसके बाद अन्य विभागों में भी थोक में कार्रवाई की जाएगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment