बिलासपुर: 300 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
रतनपुर पुलिस की अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई, आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
बिलासपुर। रतनपुर पुलिस ने ग्राम बछालीखुर्द में अवैध शराब बनाने और बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 300 लीटर कच्ची महुआ शराब, शराब बनाने के बर्तन और उपकरण जब्त किए। जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 60 हजार रुपए है।
कार्रवाई का विवरण
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिले में अवैध शराब के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा और एसडीओपी कोटा नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में रतनपुर थाना प्रभारी ने एक विशेष टीम गठित की थी।
28 अक्टूबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बछालीखुर्द में कुछ लोग भारी मात्रा में कच्ची शराब का निर्माण और बिक्री कर रहे हैं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
-
लक्ष्मण सिंह जगत (52 वर्ष), पिता स्व. राजाराम जगत – 135 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद
-
कामेश्वर राज (19 वर्ष), पिता रामसनेही राज – 165 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद
इसके अलावा पुलिस ने शराब बनाने में उपयोग होने वाले ड्रम, डिब्बे, पाइप और अन्य उपकरण भी जब्त किए। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस का कहना और ग्रामीणों से अपील
रतनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि गांव और आसपास के इलाकों में अवैध शराब बनाने और बेचने वालों पर लगातार नजर रखी जा रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि समाज में नशे की जड़ को खत्म किया जा सके।
पुलिस विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अवैध शराब की बिक्री या निर्माण की किसी भी सूचना तुरंत पुलिस को दें। प्रशासन का मानना है कि समाज और पुलिस के सहयोग से ही इस अवैध धंधे को पूरी तरह समाप्त किया जा सकता है।
कार्रवाई में शामिल टीम
उप निरीक्षक मेलाराम कठौतिया, प्रधान आरक्षक गजेन्द्र सिंह, आरक्षक मालिक साहू, बिजेन्द्र रात्रे, कीर्ति पैकरा, राजेन्द्र साहू और महिला आरक्षक स्वाति बंजारे की टीम ने कठिन परिस्थितियों में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की।
Author: Deepak Mittal









