Bihar Ka Mausam: बिहार में आज से तेज पछुआ हवा बढ़ाएगी कनकनी, इन जिलों के लिये बड़ा अलर्ट, मौसम विभाग की चेतावनी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Bihar Ka Mausam: बिहार में मौसम का मिजाज बदल गया है. सुबह और शाम के वक्त लोगों को काफी ठंड महसूस हो रही. इस बीच मौसम विभाग ने 6 जिलों के लिये बड़ा अलर्ट जारी कर दिया है. विभाग की माने तो, आज से राज्य में तेज पछुआ हवा के कारण कनकनी बढ़ सकती है.

पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, अररिया, शिवहर, सीतामढ़ी और मधुबनी जिले में हवा का प्रकोप ज्यादा देखने के लिये मिल सकता है.

बिहार में जेट स्ट्रीम का असर

मौसम विभाग की माने तो, 6 जिलों में उत्तर-पश्चिमी हवा चल सकती है. साथ ही हवा की रफ्तार करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है. मौसम बदलने की वजह यह बताई गई कि जेट स्ट्रीम के एक्टिव होने और उत्तर-पश्चिमी हवा की वजह से ठंड बढ़ सकती है. ऐसे में पछुआ हवा का प्रकोप खासकर उत्तर बिहार के जिलों में ही देखने के लिये मिल सकता है. इसके अलावा इस दौरान सुबह और शाम के वक्त कई जिलों में कोहरे का प्रकोप भी देखा जा सकता है.

पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम?

इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में मौसम की बात करें तो, न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस औरंगाबाद का दर्ज किया गया. लेकिन दोपहर के वक्त धूप खिलने से लोगों को राहत मिली. इसके अलावा सुबह और शाम के वक्त कोहरे का प्रकोप भी दिखा, जिसके कारण विजिबिलिटी कम रही. विभाग की तरफ से कम विजिबिलिटी के कारण लोगों से सतर्क होकर गाड़ियां चलाने की अपील की जा रही है.

अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग की तरफ से यह भी संभावना जताई गई है कि अगले तीन दिनों तक बिहार में तापमान लगातार कम रहेगा. खासकर रात के वक्त तापमान में गिरावट आयेगी. इसके साथ ही दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में ठंड और बढ़ने की संभावना है. इसके साथ ही पटना में मौसम की बात करें तो, अगले 24 घंटे में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है. सुबह और शाम में कोहरा छाया रहेगा. साथ ही पछुआ हवा का असर भी दिख सकता है.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

November 2025
S M T W T F S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  

Leave a Comment