Bihar Coronavirus: बिहार में फिर मिले कोरोना के 6 नए मरीज, एक्टिव केस 23, कई जगह जांच किट की समस्या

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Bihar Coronavirus Update: बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. मंगलवार (03 जून, 2025) को फिर छह नए मरीज मिले हैं. 25 मई के बाद से अब तककुल 29 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसमें से छह ठीक हो चुके हैं.

इस तरह प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या अभी 23 है.

राज्य स्वास्थ्य समिति में कार्यरत महामारी पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि मंगलवार को 6 नए मरीज मिले हैं. एनएमसीएच में जांच के दौरान गर्दनीबाग का एक 19 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. पारस अस्पताल में दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसमें एक 21 वर्षीय महिला और 66 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति शामिल है. पटना के सरल लैब में जांच के बाद तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ये तीनों वृद्ध हैं. इनकी उम्र, 73, 66 और 55 साल है.

कई जगहों पर जांच किट की समस्या

प्रशांत कुमार ने बताया कि अभी तक पटना के जितने भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हैं, जैसे पीएमसीएच. एनएमसीएच. आईजीआईएमएस और एम्स, यहां कोरोना की जांच की जा रही है. बेड की भी सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा अन्य किसी भी सरकारी अस्पताल में अब तक कोरोना जांच की व्यवस्था शुरू नहीं हो सकी है. इसका कारण है कि अभी तक किट उपलब्ध नहीं हुआ है. इसके चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और अनुमंडल स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना की जांच नहीं हो रही है.

बता दें कि अभी जो कोरोना के मरीज मिल रहे हैं उनमें आधे से अधिक लोगों ने निजी लैब में जांच कराई है. कुछ लोगों ने एम्स, आईजीएमएस, पीएमसीएच और एनएमसीएच में अपनी जांच कराई है. हालांकि कोई भी मरीज किसी भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती नहीं है.

एनएमसीएच की अधीक्षक डॉक्टर रश्मि कुमारी ने बताया कि हमारे यहां कोरोना मरीज के लिए कुल 96 बेड तैयार हैं. सारे बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई की सुविधा है. मच्छरदानी और कोरोना रक्षक दवाइयां मौजूद हैं. हालांकि किसी भी बेड पर कोरोना के मरीज अभी भर्ती नहीं हैं. मंगलवार को एक मरीज आया था. उसे खांसी-सर्दी और बुखार थी, लेकिन उन्होंने इच्छा व्यक्ति करते हुए कहा कि वो अपने घर पर ही रहेंगे.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment