रायपुर/पटना: बिहार के कैबिनेट मंत्री नितिन नवीन ने रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन्हें शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया।
सीएम साय ने बिहार विधानसभा चुनाव में, विशेषकर बांकीपुर सीट पर नितिन नवीन की पांचवीं बार ऐतिहासिक जीत पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएँ दी। इस दौरान दोनों नेताओं ने दोनो राज्यों के बीच राजनीतिक और विकास संबंधी विषयों पर भी बातचीत की।
Author: Deepak Mittal









